आगरा, नवम्बर 9 -- रविवार को आगरा छावनी, आगरा किला एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर बिना टिकट/ अनियमित यात्रा/ बिना बुक सामान ले जाने वाले व रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध मेगा किलेबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान में 487 बिना टिकट यात्रियों से 3.62 लाख रुपये, अनियमित यात्रा में 402 यात्रियों से 1.95 लाख रुपये, निर्धारित सीमा से अधिक बिना बुक कराए सामान ले जाने वाले दो यात्रियों से 730 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान में कुल 841 यात्रियों से 5.59 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। एसीएम संजय गौतम, आरके सिंह, एके सिंह, नागेन्द्र तिवारी, केएम उपाध्याय का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...