औरंगाबाद, जून 6 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के थवई गांव के पास एक खेल मैदान में लावारिस खड़े मैजिक वाहन की तलाशी में पुलिस ने 21 प्लास्टिक गैलनों में 840 लीटर स्पिरिट शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ प्रभारी एसआई कन्हैया सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। शराब कारोबारी को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब्त वाहन और शराब को थाने लाया गया और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी दल में पीएसआई सुरेंद्र कुमार भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...