श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना की ओर से आबकारी अधिनियम से संबंधित माल का विधिक निस्तारण व विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई। एसपी राहुल भाटी के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते कुछ महीनों में सिरसिया पुलिस की ओर से कच्ची शराब बरामद किए गए थे। न्यायालय के आदेशानुसार शुक्रवार देर शाम को आबकारी अधिनियम के 70 मामलों से संबंधित 840 लीटर कच्ची शराब का निस्तारण, विनिष्टीकरण कराया गया। माल निस्तारण के लिए न्यायालय की ओर से गठित टीम में उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह व थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय शामिल रहे। ‎

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...