उन्नाव, जुलाई 29 -- उन्नाव। पीडब्ल्यूडी ने राज्य योजना में 30.88 किमी लंबाई के दो मार्गों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 84.92 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। 20 किमी लंबे अजगैन मुंशीगंज मार्ग की चौड़ाई वर्तमान में सात मीटर है। मार्ग संकरा होने से यहां अक्सर जाम लगता है। इसमें राहगीरों के साथ कई बार आपातकालीन वाहन भी फंस जाते हैं। ऐसे में लोग लंबे समय से मार्ग को चौड़ा करने की मांग कर रहे थे।इसपर लोकनिर्माण विभाग ने मार्ग चौड़ीकरण के लिए सर्वे किया था।विभागीय जानकारों के मुताबिक अधिकारियों ने चौड़ीकरण के लिए 57.20 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं 10.8 किमी लंबे फरहदपुर से नवाबगंज मार्ग को चौड़ा करने के लिए 27.72 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक्सईएन निर्माणखंड पीडब्ल्यूडी सुबोध कुमार ने बताया कि राज्य योजना से इन दो मार्गों को...