मऊ, अगस्त 10 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कटवास में एक महिला को सस्ते दाम में सोना और कपड़े देने का लालच देकर ठगों ने 84 हजार रुपये हड़प लिए। इस मामले में पीड़ित ने थाने पहुंचकर साइबर सेल में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कटवा निवासी बिंदु देवी पत्नी सतिराम ने तहरीर में बताया कि विगत 19 जुलाई को मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कम कीमत में सोना और कपड़े देने का दावा किया और व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो भेजकर विश्वास दिलाया। महिला उसके झांसे में आ गई और छह चरणों में कुल 84 हजार रूपये ले लिए। इसके बाद ठग ने और रुपये मांगने की कोशिश की, तभी महिला को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद बार-बार पैसा वापस करने के लिए फोन करती रही, लेकिन आज तक पैसा वापस नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...