भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बिहार में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मद्य निषेध थाना नवगछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद की। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर के निर्देश पर पुलिस टीम ने नवगछिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। जांच के क्रम में वाहन से 84 पेटी कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। प्रत्येक पेटी में 140 बोतलें (प्रत्येक 100 एमएल) पाई गईं। इस तरह कुल 11,760 बोतलें, यानी लगभग 1176 लीटर कफ सिरप जब्त की गई। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग Rs.19,28,640 बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से दो तस्करो...