पाकुड़, अप्रैल 8 -- पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड सभागार कक्ष में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए स्मार्टफोन दिया गया। पोषण ट्रेकर और समर अभियान एप पर कार्य करने हेतु प्रखंड के 84 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सीडीपीओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी ए 6 स्मार्टफोन दिया गया। सीडीपीओ ने सेविकाओं से टीएचआर एवं एप के माध्यम से सभी प्रतिवेदन ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। वितरण के दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ महिला पर्यवेक्षिका टुसू मुनी मुर्मू, बबली शर्मा एवं निर्मला टुडू उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...