लखीसराय, अप्रैल 7 -- लखीसराय। शक्षिा विभाग में वत्तिीय वर्ष 2024-25 में कराए गए वद्यिालय सुदृढ़ीकरण के तहत विकास योजनाओं की भौतिक और स्थलीय जांच होगी। विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और वत्तिीय अनियमितता की शिकायत मिली थी। शक्षिा पदाधिकारी ने मार्च क्लोजिंग से पहले योजनाओं के भुगतान के लिए ट्रेजरी में बिल जमा किया गया था। लेकिन डीएम मिथिलेश मश्रि की सक्रियता के कारण भुगतान पर रोक लगा दी गई। डीएम ने 84 अभियंताओं को सोमवार की बैठक में बुलाया। जारी पत्र में कहा है कि वद्यिालयों में संचालित योजनाओं और असैनिक कार्य की पूर्णता और गुणवत्ता की जांच के लिए टीम गठित की है। जांच के लिए बैठक में योजना का अभिलेख मिलेगा। जम्मिेदारों की बेचैनी बढ़ी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...