गोपालगंज, अगस्त 19 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को हथुआ थाने के मिर्जापुर गांव स्थित पुरानी पंचायत भवन तिनमुहानी के समीप छापेमारी कर 834 लीटर शराब से लदे एक चरपहिया वाहन को जब्त किया। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्जापुर में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इसके बाद टीम ने इलाके में वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान चरपहिया वाहन से 834 लीटर शराब बरामद किया गया। वाहन स्वामी की पहचान कर उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज करीब 30 कांडों में जब्त की गई 1363 लीटर देसी व विदेशी शराब को नष्ट कर दिया। उत्पाद अध...