बिहारशरीफ, जून 23 -- सोहसराय व भागन बिगहा थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी मुख्य आरोपित कैमूर में हुआ था गिरफ्तार एसटीएफ व नालंदा पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3000 से अधिक कारतूस बरामद किये थे। इसमें नालंदा जिले के भागन बिगहा ओपी क्षेत्र निवासी अभिजीत कुमार उर्फ रॉबिन यादव को गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ व नालंदा पुलिस ने इसके बाद जिले के सोहसराय व भागन बिगहा थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर उसके ठिकानों से विभिन्न बोर के 834 कारतूस बरामद किये है। साथ ही 4 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि एसटीएफ व नालंदा पुलिस ने संयुक्त रूप से आशानगर मोहल्ला स्थित रॉबिन यादव के किराये के घर पर छापेमारी की। यहां से 717 कार...