मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के करजा चौक के समीप कार से बरामद 830 बोतल शराब मामले में पुलिस ने बुधवार को पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें हरियाणा के झज्जर जिले के डीगल थाना निवासी जय भगवान सिंह उर्फ जग्गू, सपैला थाने के भापरेदा निवासी दीपक व हरियाणा के जिन्द जिला के सैफदी थाने के सिवानामल निवासी नवीन कुमार, दीपक व गाड़ी मालिक शामिल है। पुअनि हीरालाल सिंह ने बताया कि हरियाणा के गिरफ्तार तीनों आरोपित किसी दीपक नाम के व्यक्ति को शराब की डिलीवरी करने जा रहे थे। उधर, नरहर सराय मुसहर टोला से एक लीटर देसी शराब के साथ अंजू देवी व करजा थाने के बड़कागांव नया टोला से चार लीटर देसी शराब के साथ भदई महतो को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ह...