पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। विकास खण्ड मरौरी सभागार में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 83 विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बोर्ड बैठक में स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा योजना पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेयजल, सहकारिता, कृषि विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। पंचम राज्य वित्त एवं 15वा राज्य वित्त में प्राप्त धन राशि से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराए गए और कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समाज कल्याण विभाग और बाल विकास परियोजना की योजनाओं पर पर प्रकाश डाला गया। खण्ड विकास अधिकारी मरौ...