काशीपुर, अप्रैल 28 -- काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से तीन लोगों को 83 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को कुंडा पुलिस ने अभियान चलाकर प्रगति कॉलेज के सामने अनाज मंडी के पिछले गेट से सुखदेव सिंह पुत्र काला सिंह निवासी केसरीपुर थाना कुंडा को गिरफ्तार कर उसके पास से 54 पाउच लगभग 18 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं यात्री प्रतिक्षालय गौरा फार्म मार्ग से सोनू सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी पीलीकोठी, तुमडिया डाम, मालधन चौड को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 46 पाउच लगभग 15 लीटर बरामद की। उधर, तुमड़िया डाम के पास से संदीप सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी तुमडिया डाम न. 1 मालधन, रामनगर को गिरफ्तार किया। वह अपनीमें एक काले रंग के ट्यूब के अंदर 50 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुए ला रहा था। पुलिस ने ...