कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार। कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने अब तक 83 फ़ीसदी कार्य पूरा होने पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य शत-प्रतिशत है और निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा करना होगा। इस दिशा में बीएलओ को और सक्रिय होकर काम करने का निर्देश दिया गया। एक घंटे तक चली बैठक में आयुक्त ने मतदाता सूची में किसी भी एलीजेबल व्यक्ति का नाम छूटने से रोकने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपत्तियों के लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर लगाए गए हैं, जहां महादलित टोला, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन एवं नए मतदाता अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दाखिल करने वालों की सुनवाई के बाद उन्हें पुनरीक्षण कार्य में सम्मिलित किया जाएगा। 83 फ़ीसदी मतदाताओं का डाटा पोर्ट...