रांची, अप्रैल 29 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में 19,795 राशनकार्डधारी लाभुक हैं। इसमें 69,809 सदस्य है। 28 अप्रैल तक प्रखंड में 57,650 लोगों का ई-केवाईसी हुआ है, यानी 82.58 प्रतिशत ई-केवाईसी हुआ है। अभी 17.42 प्रतिशत ई-केवाईसी बाकी है। इस संबंध में बीएसओ बसंत कुमार ने बताया कि जो लाभुक गांव में हैं सभी का ई-केवाईसी हो गया है घर-घर जाकर ई-केवाईसी किया गया है। जो राज्य से बाहर हैं उनका ई-केवाईसी लंबित है। ई-केवाईसी कराने में कोई परेशानी लाभुकों को नहीं है। राशन दुकानदार घर-घर जाकर ई-केवाईसी करवा लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...