बिजनौर, अक्टूबर 2 -- बिजनौर नगर में 60 फीट रावण के पुतले को दहन किया जाएगा। श्री रामलीला सेवा समिति ने विजयादशमी के ऐतिहासिक पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में करीब 82 स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिसबल तैनात रहेगा। जिले की बिजनौर, नजीबाबाद, चांदपुर, नगीना व धामपुर तहसील क्षेत्र समेत करीब 150 से अधिक स्थानों पर दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें से करीब 82 स्थानों पर रावण के पुतले को दहन कर बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा का पर्व मनाया जायेगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थायें पूरी कर ली है। जिले में तीन एएसपी, आठ सीओ समेत 1500 पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान तैनात रहेगी। दशहरा मेले की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मेला स्थलों का निरीक्षण किया। श्री रामलीला समित...