भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने 18 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था। उधर, यातायात पुलिस की ओर से मकर संक्रांति पर्व के दिन बुधवार को भी अभियान चलाया गया। 72 दो पहिया एवं 10 चार पहिया समेत कुल 82 वाहनों का चालान किया गया। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने जोरई से दो, कंसापुर से एक, औराई ने सरौली से एक, ऊंज ने सुधवै से पांच, सुरियावां ने अमिलहरा से दो, बैरीपरवा से एक, भदोही कोतवाली ने पिपरिस से एक, चकगुमानी से तीन लोगों के साथ ही कुल 18 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...