लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- नगर पंचायत धौरहरा के पूर्व उप चेयरमैन रहे 82 वर्षीय शिव गुलाम शुक्ला का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। मोहल्ला शुक्ला वार्ड निवासी शिव गुलाम शुक्ला के निधन से परिवार सहित कस्बे में शोक है। परिवारी जनों के मुताबिक ब्लड प्रेशर व शुगर जैसी बीमारी से ग्रस्त शिवगुलाम का इलाज लखनऊ से चल रहा था। वर्तमान समय में शुक्ला घर पर रह रहे थे। सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दोपहर बाद उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। आनन्द मोहन त्रिवेदी, अकबाल अहमद खां, सोमदत्त तिवारी, नारायन दत्त अवस्थी, गोपाल शंकर अवस्थी, रमाशंकर शुक्ला, रजनीकांत दीक्षित, दिनेश चंद्र सहित तमाम लोग अन्तिम विदाई में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...