नई दिल्ली, जुलाई 30 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है और उससे ज्यादा कुछ नहीं। वह बगैर लोगों की बातों की परवाह किए इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं, एक बिजी शेड्यूल फॉलो करते हैं जिसमें वह 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक शूटिंग कर रहे होते हैं और लगातार नई चीजें सीखने की कोशिश करते हैं। अब 82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम चलाना सीखने का फैसला किया है। महानायक ने मंगलवार को अपनी एक छोटी सी क्लिप साझा की जिसमें वह कैमरा में देखकर अपने आप को रिकॉर्ड कर रहे हैं।चर्चा में अमिताभ बच्चन की इंस्टा पोस्ट वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, "तो मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं और उम्मीद है यह सीख जाऊंगा।" बिग बी ने इस क्लिप को पोस्ट किया है लेकिन कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है। माना ...