सोनभद्र, अप्रैल 5 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात 82 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा की कीमत 16 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। गांजा कार में रखकर उड़ीसा से वाराणसी ले जाया जा रहा था। करमा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के करमा तिराहे पर राबर्ट्सगंज- करमा मार्ग पर एक कार से 82 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान एक तस्कर हरेश रंजन होता पुत्र मानाभंजन होता निवासी जगन्नाथ कालोनी थाना अईथापाली जनपद सम्बलपुर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत 16 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह कार से गांजा लेकर वाराणसी और आसपास के इलाकों में ले जाकर...