कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 82 अंक लाने वाले सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार से शुरू हो गई है। साथ ही, टीआर ई-3 में किसी कारणवश छूट गए अभ्यर्थियों को भी इस बार अंतिम मौका दिया गया है। सोमवार को डीआरसीसी केन्द्र में 296 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें कुल पांच अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन किया गया। वहीं एक अभ्यर्थी का बायोमैटिक नहीं हो पाया। बताते चलें कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर कटिहार जिले में जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में कुल पांच काउंटरों पर यह काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। प्रत्येक काउंटर पर प्रतिदिन 40 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। सभी अभ्यर्थियों को अलग-अलग समय स्लॉट आवंटित किए गए हैं। सुबह 9 बजे से पहला स्लॉट शुरू हुआ। जिला प्रशासन की ओर से प...