सीतामढ़ी, मई 15 -- बाजपट्टी, एक संवाददाता। बाजपट्टी बीआरसी पर बुधवार को शिविर आयोजित कर बीपीएससी टीआरई थ्री के तहत चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसमें चयनित 88 शिक्षकों में से 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बीडीओ सह प्रभारी बीईओ संदीप सौरभ तथा सीओ प्रभात कुमार ने चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों में वर्ग एक से पांच तक लिए 40 शिक्षक, छह से आठ तक के 17 शिक्षक, हाई स्कूल के लिए 16 तथा इंटर स्कूल के लिए 8 शिक्षक शामिल है। शिविर के संचालन में शिक्षक फेंकन बैठा, राजीव, जयकिशोर आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...