गोपालगंज, अप्रैल 19 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना पुलिस ने बथना-बंगरा मार्ग पर एक स्कॉर्पियो से 81 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरया सूजन थाना अंतर्गत आहिरौली दान गांव निवासी पवन कुमार है। इसपर पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जादोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने पटना जिले के कंकड़बाग निवासी प्रमोद कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...