आगरा, अगस्त 8 -- जिला स्तरीय समिति के समक्ष कृषकों की उपस्थिति में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 81 कृषकों का शासनदेशानुसार ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। इन सभी कृषकों को मोबाइल पर चयन की जानकारी संदेश के माध्यम से प्राप्त हुई, तो उनके चेहरे खिल उठे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 हजार से अधिक अनुदान वाले 81 कृषि यंत्रों (रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर ऑपरेटैड चैफकटर, पुटैटो प्लान्टर, पुटैटो डिगर, हैरा, कल्टीवेटर आदि) के सापेक्ष कुल 417 की बुकिंग हुई। 81 यंत्रों के लिए कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। ई-लॉटरी के समय प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान ...