देवरिया, नवम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। रवींद्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। प्रतियोगिता में तरकुलवा 81 अंक पाकर ओवर ऑल चैंपियन बना। 67 अंकों के साथ देसही देवरिया दूसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा में प्राथमिक वर्ग में रूद्रपुर के समर प्रताप चंद, रामपुर कारखाना की राधिका राजभर और जूनियर वर्ग में तरकुलवा के किताबुद्दीन व अतिया चैंपियन बने। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीशचंद्र तिवारी व विशिष्ट अतिथि एसएसबीएल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बीते दो दिनों से स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जिले के 17 ब्लॉक के खिलाड...