कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त 801 सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्तर से शुरू कर दी गई है। इन रिक्त पदों के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी http://www.upanganwadibharti.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 6 दिसंबर रात 12 बजे तय की गई है। जिले में कुल 2184 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों में करीब 1.75 लाख नौनिहाल पंजीकृत हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए केंद्रों में आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त हैं। जबकि, केंद्रों की निगरानी के लिए अभी 1383 सहायिकाओं की भी तैनाती है। वहीं, सभी परियोजना क्षेत्रों में रिक्त 801 सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं। शहर द्वितीय में सबसे ज्यादा 119 और सबसे कम ककव...