पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत। हिटी केंद्र सरकार एवं उप्र के निर्देशों के क्रम में पल्स पोलियो अभियाान 14 दिसम्बर के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें तय हुआ है कि 0 से पांच साल के बच्चों को घर घर जाकर टीमें दो बूंद दवा पिलाएंगी। पोलियो अभियान की रैली में प्रेरक स्लेागन से लोगों को जागरूक किया गया। पल्स पोलियो रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, से शुरू होकर बड़े बाजार होते हुए फिर से सीएमओ कार्यालय पहुंची। यहां गोष्ठी के रूप में समापन हुआ। पल्स पोलियो रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एसएमओ डब्लूएचओ, प्रतिनिधि यूनिसेफ, जिला समन्वयक, जेएसआई, एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। पोलियो की दवा 1231 बूथों पर एवं दिनांक 15 से 19 दिसम्बर 2025 तक 801 घर-घर टीमों द्वारा 0 से 5 वर...