मेरठ, जनवरी 17 -- परीक्षितगढ़। नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज चितमाना शेरपुर में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ जिला सहकारी बैंक चितमाना के प्रबंधक यशपाल सिंह, प्रधानाचार्य फरमान अली ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि देहात क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसे तराशने की जरूरत है। आज देहात क्षेत्र के बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। कॉलेज में भी बच्चों को खेलने की हर व्यवस्था की गई है जिससे आगे जाकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं दोनों वर्ग मे 800 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता हुई। 800 मीटर सीनियर वर्ग बालक में ऋतिक कुमार कक्षा 12 तथा बालिका वर्ग में पायल कक्षा 11 प्रथम रही। 400 मीटर जूनियर वर्ग बालिका में अंजलि कक्षा 8 व बालक वर्ग म...