कानपुर, अप्रैल 11 -- कानपुर। एचबीटीयू में चल रहे वार्षिकोत्सव आगाज 2025 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है। स्पर्धा के दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में जीएलए के गोपाल अधाना प्रथम, एचबीटीयू के पीयूष द्वितीय व आरजीआईपीटी के अब्बास अली तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, बालिका वर्ग में यूपीटीटीआई की श्वेता प्रथम, एचबीटीयू की नम्रता सिंह द्वितीय व श्रुति तृतीय स्थान पर रही। रिले रेस में बालक वर्ग में जीएलए और बालिका वर्ग में एचबीटीयू की टीम विजेता बनी। स्पोर्ट्स काउंसिल प्रभारी डॉ. विकास यादव प्रतियोगिता में ऊंचीकूद में जीएलए के धैर्य गोस्वामी व एचबीटीयू की तितिसा उत्तम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर आरजीआईपीटी के इम्तियाज अली व एचबीटीयू की खुशी कटियार रहे। त्रिपल जंप में एचबीटीयू के पीयूष व नम्रता स...