जमशेदपुर, जनवरी 28 -- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सह निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने 800 स्कूली बच्चों को रविवार की शाम स्पेशल ट्रेन से पुरी के लिए रवाना किया। उन्होंने टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर गये हैं। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। राज्य के विभिन्न जिलों के 800 बच्चे पुरी भेजे गये हैं, जिनमें 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं। जिन जिलों के बच्चे पुरी गये हैं, उनमें से प्रत्येक जिले के तीन-तीन शिक्षक भी इस यात्रा में शामिल हैं। इस यात्रा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। रामदास सोरेन ने इस मौके पर ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण कर बच्चों को दिये जाने वाले भोजन के मेन्यू क...