कुशीनगर, नवम्बर 8 -- पडरौना। पीएम व सीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था में कुशीनगर एसपी के अलावा एसपी गोंडा, एसपी बस्ती व एसपी जीआरपी के अलावा चार एडिशन एसपी, आठ सीओ समेत गोरखपुर रेंज के 800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर हमेशा अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। पीएम के कार्यक्रम के पहले सुबह दस बजे से पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम समाप्ति तीन बजे रहेगा। इसके अलावा दो दिन पूर्व से पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा कई जोन में बांट कर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस संबंध में एसपी केशव कुमार ने कहा कि पीएम व सीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एयरपोर्ट की ...