कौशाम्बी, अप्रैल 6 -- चायल नगर पंचायत का एक वार्ड ऐसा है, जहां पीने के पानी की समस्या विकट हो गई है। एक हैंडपंप से लगभग 800 लोग पानी लेने को विवश हैं। दिन हो रात, हैंडपंप चलता रहता है। गांव में पानी की टंकी बनी तो बस्ती के लोगों को उम्मीद थी कि अब पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाइप लाइन में रिसाव की वजह से अभी तक वार्ड नंबर चार के घरों को अभी तक पानी नहीं मिल सका है। इससे लोगों में नाराजगी है। चायल नगर पंचायत के विस्तार में दरियापुर गांव को शामिल किया गया है। इसे अब नया नाम मिला है वार्ड नंबर चार, पटेल नगर। इस वार्ड की आबादी लगभग 800 है। यहां ग्रामीण से नागरिक हुए लोगों को घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया। छह माह पहले पानी टंकी बनकर तैयार हो गई। पाइप लाइन भी मोहल्ले में बिछी है, ...