दुमका, सितम्बर 26 -- दुमका। झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में गत 23 सितंबर से जारी जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत चौथे दिन शुक्रवार को 17 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं के लिए कई प्रकार के ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। 17 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दुमका के साहिल कुमार दर्वे,शिकारीपाड़ा के सचिन मरांडी और जामा के अजय कुमार मंडल। 200 मीटर की दौड़ में शिकारीपाड़ा के सचिन मरांडी, जरमुंडी के वकील सोरेन तथा रानेश्वर के प्रशांत कुमार मुर्मू ।400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दुमका के अल्बानुष हेंब्रम,काठीकुंड के रूपलाल मरांडी तथा जरमुंडी के मनोज बेसरा। 800 मीटर दौड़ में दुमका के आनंद सोरेन तथा जरमुंडी के सुमन टुडू ।1...