मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड की मॉनिटरिंग के बावजूद उत्तर बिहार आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही। यात्रियों को प्लेटफार्म या होल्डिंग एरिया में बैठकर समय काटना पड़ रहा है। सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन दिशा की 18 प्रमुख ट्रेनें काफी विलंब रहीं। इनमें सबसे अधिक एलटीटी-रक्सौल स्पेशल 80.07 घंटे की देरी से आयी। सोमवार को अप दिशा से आने वाली 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत लगातार तीसरे दिन विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची। यह ट्रेन अपने नियत समय से 1.48 घंटे की देरी से आयी। जबकि, ललितग्राम-नई दिल्ली 12553 वैशाली एक्सप्रेस 51 मिनट, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 28 मिनट, 14673 शहीद एक्सप्रेस 1.18 घंटे की देरी से आयी। वहीं 0...