बाराबंकी, जुलाई 31 -- सूरतगंज। शिक्षक के खेत में लगे छह यूकेलिप्टस के पेड़ चोर चोरी से काट कर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर काटे गए पेड़ों की कीमत करीब 80 हजार रूपये बताई जा रही है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली निवासी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि से दूर खेत में 53 यूकेलिप्टस पेड़ लगे हुए थे। पेड़ चौदह वर्ष पुराने हैं, जो कि बड़े और मोटे भी हो गए थे। बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि रात में छह पेड़ काट कर चोर कीमती लकड़ी उठा ले गए और अवशेष खेत में छोड़ गए। खेत में वाहनों के टायरों का निशान भी मौजूद हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है, जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...