मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण व शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पंचायत भवन सभागार में दिखाया गया। पंचायत भवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी सत्यपाल सैनी, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने बच्चों व शिक्षकों को सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं के वितरण के साथ ही उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा के उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कहा कि बेसिक शिक्षा राष्ट्र की नींव है, जिसे मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सरकार ने जहां स्कूलों में भौतिक संसाधन उपल...