औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजपुर बड़ी नहर के पास से एक मोटरसाइकिल और 80 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि गश्ती के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर वाहन से 80 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...