हाजीपुर, नवम्बर 17 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा थाना पुलिस ने रविवार की देर रात गस्ती एवं वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बहसी सैदपुर ग्रामीण सड़क के पास से एक बाइक पर दो बोरे के अंदर आठ पॉलिथीन में रखे गए करीब 80 लीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस कार्रवाई के दौरान बाइक सवार दो शराब कारोबारी बाइक एवं देसी शराब छोड़कर झाड़ी का लाभ लेते हुए भाग निकले। इस मामले में जंदाहा थाना के पीटीसी संजीत कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में दो अज्ञात एवं स्प्लेंडर प्रो. बाइक नंबर बीआर 31 एन 6572 के चालक एवं मलिक को आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि रविवार की रात्रि करीब 10 बजे पुलिस जब वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक पर दो बोरा में रखकर देसी शराब लाया जा रहा है जो तुरंत पहुंचने पर रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है। पुलिस जब प...