कटिहार, दिसम्बर 30 -- बारसोई निज प्रतिनिधि कचना ने सूचना के आधार पर गोंधरा कलवर्ट के समीप छापेमारी कर 80 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर की स्कूटी भी जब्त कर ली। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जलकुमार निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गई। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। आरोपी को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...