काशीपुर, जनवरी 30 -- थाना आईटीआई पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को लगभग 80 लीटर कच्ची शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आईटीआई थान पुलिस ने बुधवार शाम बहल्ला पुल के नीचे शनि बाजार के सामने पुरानी सड़क से कुलदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर को एक बाइक के साथ रबर ट्यूब के अंदर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी कुलदीप का आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल प्रशांत नेगी, कांस्टेबल रमेश बंग्याल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...