प्रयागराज, अप्रैल 6 -- एसटीएफ प्रयागराज ने शनिवार को चित्रकूट जिले के कर्वी क्षेत्र के देवांगना घाटी गढ़ीवा के समीप डीसीएम में लदी 2.60 कुंतल गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ के सीओ शैलेष प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने डीसीएम को रोक कर तलाशी ली, तो रबर स्क्रब की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में छुपाकर रखा गांजा मिला। डीसीएम चालक मोहम्मद मोईम और सहचालक सुनील कुमार पंडित निवासी राजापाकर जिला वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर वह चित्रकूट जा रहे थे। गिरोह के सरगना खान के माध्यम से गांजा की चित्रकूट व आस-पास के जिलों में तस्करी करते हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर्वी थाने की पुलिस को सौंप दिया।

हिंद...