सुपौल, फरवरी 1 -- निर्मली। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलासिंगार मोती चौक के पास से 80 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त किया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से दीघिया दूधैला के रास्ते एनएच 57 की ओर एक बाइक सवार युवक शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बेलासिंगार मोती चौक के पास मझारी शिकरहट्टा निम्न बांध पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक सवार युवक को आते देखा गया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो 80 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार तस्कर दुधैला निवासी शंभू कुमार मंडल के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...