बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- तुलसीपुर,संवाददाता। बनकटवा रेंज से लगे सीमा सटे खेत में एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सेंचुरी से अवैध कटान किए गए सागौन के बोटे बरामद किए गए हैं। मुखबिर की सूचना पर दोनों विभागों की टीमें निगरानी में निकली थी। जिसके बाद खेत में डंप बोटे बरामद किए गए हैं। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद वन विभाग ने बोटों को कब्जे में ले लिया है। अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर गश्त ओर मजबूत की गई है। कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच नेपाली शिकारियों पर अंकुश को लेकर संयुक्त गश्त हो रही है। गश्त के दौरान एसएसबी को सीमा क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में अवैध कटान की सागौन के बोटे खेत में छिपाकर रखने की सूचना मिली। जिस जगह पर बोटे डंप किए गए थे वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 13 किलोमीटर की दू...