बरेली, अप्रैल 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन निगम के पास नई बसें खड़ी करने को जगह ही नहीं है। जब पुरानी बसें नीलाम हों, तब नई बसें कानपुर से लाई जाएंगी। परिवहन निगम ने 80 बसों की नीलामी को सूची मुख्यालय भेज दी है। यह वह बसें हैं, जो अपनी समयावधि पूरी कर चुकी हैं बल्कि एक निर्धारित किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि परिवहन मुख्यालय का निर्देश है कि संचालन अवधि पूरी करने वाली बसों को न चलाया जाए। क्योंकि उनके रखरखाव और अधिक फ्यूल के चलते खर्चा अधिक आता है। बरेली रीजन के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो की 80 बसों को नीलामी सूची में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के साथ सूची मुख्यालय भेज दी गई है। दो महीने के बाद भी कोई निर्देश नहीं मिलने पर पुरानी बसें कार्यशालाओं में खड़ी हैं जबकि बरेली रीजन को 65 बसें स्...