गाजीपुर, फरवरी 13 -- सैदपुर। कंपोजिट विद्यालय औडिहार पर गुरुवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चयनित 80 निपुण बच्चों को शासन के निर्देश पर पुरस्कृत किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। कहा की सब पढ़ें, सब आगे बढ़ें। शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है। शिक्षा ही सबको बराबर का हक देने की बात भी करती है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर सरकार द्वारा प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता के लिए 'हमारा-आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्...