फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा आयोजित 25वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के तहत रविवार को 80 जोड़ों की भव्य बारात निकाली गई। बारात महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से शुरू होकर सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान तक बड़े ही उत्साह और धार्मिक माहौल में पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी कौशल बाठला ने परंपरागत रीति से नारियल फोड़कर बारात को रवाना किया।दोपहर लगभग 3 बजे महाराजा अग्रसेन भवन परिसर से शुरू हुई इस विशाल बारात में बैंड-बाजों की मधुर धुन, डीजे की धुनों पर थिरकते बाराती और फूलों से सजी घोड़ियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। वरमाला और विवाह संस्कारों से पहले इस शोभायात्रा ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बारात के गुजरने पर राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह फूल...