दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों को स्नातक में नामांकित छात्रों के आवेदन मद से प्राप्त शुल्क के शेयर का भुगतान नहीं किया गया है। यह राशि विश्वविद्यालय के बैंक खाते में जमा है। कॉलेजों की ओर से मांग किए जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने से संबद्ध कॉलेजों के संचालन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार लनामिवि अंतर्गत सभी कॉलेजों का चार सत्र क्रमशः 2021-24, 2022-25 प्रथम खंड, सत्र 2023-27, 2024-28 प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए छात्रों से लिए गए आवेदन शुल्क मद के शेयर का भुगतान लंबित चल रहा है। इस मद की करीब चार करोड़ से अधिक राशि विवि के बैंक खातों में जमा है, लेकिन विवि प्रशासन की उदासीनता के कारण इसका भुगतान अब तक संबंधित कॉलेजों को नहीं हो सका है। इसका सबसे ...