हरिद्वार, अप्रैल 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल पुलिस ने हजाराग्रंट के एक घर से के अंदर छापा मारकर 80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सिडकुल पुलिस नवोदय नगर चौक पर चेकिंग कर रहे थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मुनसार उर्फ दाडू निवासी ग्राम हजाराग्रांट ने जमशेद व हैदर के साथ मिलकर हजाराग्रांट के जंगल में एक संरक्षित पशु का कटान किया है। जिसका मांस बेचने के लिए मुनसार उर्फ दाडू ने अपने घर पर रखा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घर में दबिश दी। जहां काफी मात्रा में मांस पड़ा हुआ मिला। मौके से आरोपी मुनसार उर्फ दाडू को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...