मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास छापेमारी कर 80 कार्टन विदेशी शराब लोड ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से चालक को भी हिरासत में लिया है। ट्रक में तहखाना बनाकर शराब की खेप छुपाई गई थी। शक होने के बाद पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो शराब पकड़ी गई। पुलिस के अनुसार, शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। इसे चोरी-छिपे मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी। ट्रक को सामान्य मालवाहक की तरह तैयार किया गया था। भीतर विशेष रूप से डिजाइन कर तहखाना बनाया गया था। इसमें शराब के कार्टन छिपाए गए थे। दारोगा विपिन रंजन ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य शातिरों की पहचान हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...