गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। सिहानी चुंगी के पास लगे शिविर में वैश्य एकता समिति ने करीब 80 कांवड़ियों को सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि पिछले छह साल से समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष कांवड़ियों को सम्मानित किया जाता है, जिसमें गाजियाबाद समेत आसापास क्षेत्र के कांवड़िये शामिल हैं। इस वर्ष भी कांवड़ियों की सेवा में शिविर लगाया गया, जहां तीन दिन तक कांवड़ियों की सेवा की गई। इस दौरान अजय गोयल, अनुराग अग्रवाल, अशोक मित्तल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...